बड़ती महंगाई पर खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा।
हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने आज तीन दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा में बढ़ती महंगाई पर अपना विरोध दर्ज किया। जिसमें विधायक ने अपने हाथ से लिखे बेनर को सीढ़ी में खड़े होकर लहराते हुए तल्ख टिप्पणी की कि भाजपा को आमजन का इनाम गेस सिलेंडर 970 पार और डीजल 90। इस विरोध में ये ताज्जुब वाली बात हुई कि अनुपमा के साथ दूसरा कोई कांग्रेसी विधायक नहीं दिखाई दिया।
इसके अलावा कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष का चयन न होना भी पार्टी की कमजोरी को साफ साफ दर्शाता भी है। वहीं बताते चलें कि अनुपमा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्री हैं, जिन्होंने हरिद्वार ग्रामीण सीट पर चुनाव जीतकर अपने पिता की हार का बदला भी लिया है।
