ऋषिकेश पुलिस ने ऑक्सिमिटर को महंगे दाम पर बेचने वाले को किया रंगे हाथ गिरफ्तार।
कल ऋषिकेश के एक जागरूक व्यक्ति के प्रयास से अपराध पर लगाम लगने का सफल प्रयास हुआ है।
बताते चलें कि कल ऑक्सिमिटर की जरूरत के चलते उस जरूरतमंद व्यक्ति ने एक नम्बर पर फोनकर जब ऑक्सिमिटर की कीमत पूछी तो उसने ऑक्सिमिटर के साढ़े 6 हज़ार रुपये बताए। कल यह ऑडियो काफी वायरल भी हुआ, जिसपर थानाध्यक्ष रितेश शाह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज आरोपी मुकेश कुमार पुत्र श्री राजेंद्र यादव निवासी 9/88 आवास विकास कॉलोनी को अपनी टीम उपनि ओमकातं भूषण, कांस्टेबल नवनीत, सोनी, अनित, सचिन, कमल और प्रवीण के साथ गिरफ्तार कर दिया।
जिसमें उसके कब्जे से 05 ऑक्सीमीटर एवं 10 ऑक्सीजन फ्लोमीटर सहित एक फ्लोमीटर बेचकर लिए गए ₹6000 भी बरामद किये गये और उसकी होंडा अमेज गाड़ी भी सीज कर दी।