कोरोना काल में जहां मनीराम रोड़ स्थित विधवा आश्रम में निर्माण कार्य तहसील की सील लगने के बावजूद भी गतिमान था, वहां आज नगर निगम की टीम ने काम रुकवा दिया है और काम में लगे ठेकेदारों और मजदूरों को आगे निर्माण कार्य के खिलाफ सख्त चेतावनी भी दी है।
इस सम्बंध में मेयर अनीता ममगाईं का कहना है कि नगर निगम आश्रम और धर्मशालाओं को बचाने के लिए अपनी तरफ से पूरी तरह प्रयासरत है, जिसके लिए विधि ज्ञाताओं से भी पुरानी खुर्द बुर्द धर्मशालाओं को वापिस पाने के लिए उनकी महत्वपूर्ण रॉय ली जा रही है।
बताते चलें कि इस आश्रम के दस्तावेजों में भी विवाद आसपड़ोस से सुनने को मिला है।
